DCA ? (DCA Computer Course in Hindi)
DCA एक डिप्लोमा कोर्स है जिसका फूल फॉर्म है डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन। जिसमें मुख्य रूप से कंप्यूटर एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर का नॉलेज दिया जाता है। इस कोर्स के जरिए आपको कंप्यूटर संबंधित चीजें जैसे MS Excel, MS Word, Power Point, Internet, Photoshop, Editing, Graphic Designing के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है। जो कंप्यूटर क्षेत्र करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स काफी काम आता है। इस कोर्स में छात्रों को नॉलेज के साथ साथ प्रेक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यह कोर्स काफी काम आता है।
पीजीडीसीए का पूरा नाम कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा है। पीजीडीसीए कोर्स एक वर्ष का होता है और सभी पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कंप्यूटर विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोगों के उन्नत सैद्धांतिक और विकासात्मक ज्ञान पर केंद्रित होता है।
BASIC COMPUTER COURSE
3 MONTH , 6 MONTH ये पाठ्यक्रम आपको बुनियादी कंप्यूटर शब्दों और संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का ज्ञान प्राप्त करने में मदद करते हैं। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एमएस वर्ड, एमएस पावरपॉइंट, सुरक्षा और नेटवर्किंग, आदि।
कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (सीपीसीटी)
मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांकC 3 – 15/ 2014/1/03 दिनांक 26 फरवरी 2015 के अनुसार CPCT परीक्षा के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। इस संदर्भ में विभिन्न विभागों के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/आई.टी./ऑपरेटर सहायक ग्रेड-3/स्टेनो/शीघ्रलेखक/टायपिस्ट तथा इसी प्रकार के अन्य पद जिनके लिए भर्ती नियमों में कम्प्यूटर डिग्री सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / अनिवार्य योग्यता रखी गई है, उनके लिए CPCT स्कोर कार्ड धारित करना भी अनिवार्य होगा।
मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक F 14- 16/2012/56 दिनांक 18 फरवरी 2015 के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश ऐजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) को सीपीसीटी परीक्षा के संचालन का कार्य सौंपा गया हैं ।.
सरकार के विभिन्न विभागों और ऐजेंसियों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आकांक्षी उम्मीदवारों की कम्प्यूटर प्रवीणता तथा अन्य संबद्ध कौशल के आंकलन हेतु राज्य में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT)का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
CPCT का उद्देश्य शासन के विभिन्न विभागों और ऐजेंसियों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का कम्प्यूटर दक्षता में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मूल्यांकन सुनिश्चित कर मानकीकृत आंकलन करना है। शासन में संविदा/नियमित नियुक्ति की तलाश कर रहे उम्मीदवार CPCT परीक्षा में भाग लेकर अपना स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते है। यह स्कोर कार्ड सरकारी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा कम्प्यूटर एवं टाइपिंग प्रवीणता तथा उम्मीदवार के संबद्ध कौशल के आंकलन हेतु किया जायेगा।
इस कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आंकलन का आधार बहु विकल्प प्रश्न (MCQ) और टाइपिंग परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित दक्षताओं का है:
कम्प्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान।
कम्प्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर के साथ परिचय।
नेटवर्किंग, इंटरनेट, ई-मेल जैसे और इसी तरह के सामान्य आईटी कौशल में प्रवीणता।
अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपिंग कौशल।
व्यापक कौशल।
गणितीय/तर्क कौशल और सामान्य जागरूकता।